आशान्वित ब्लॉक पीपलू में संकल्प सप्ताह का समापन।

नीति आयोग द्वारा पीपलू ब्लॉक को आशान्वित ब्लॉक (Hopeful Block) में चयनित किया गया है।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-नीति आयोग द्वारा पीपलू ब्लॉक को आशान्वित ब्लॉक (Hopeful Block) में चयनित किया गया है। जिसके तहत सबकी आकांक्षाएं सबका विकास की थीम पर आयोजित किए गए संकल्प सप्ताह का समापन हुआ। जिसमें प्रधान रतनी देवी चंदेल, विकास अधिकारी योगेशकुमार मीणा, सीबीईओ विष्णु शर्मा ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। शिक्षा विभाग से शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाने पर रिसोर्स पर्सन गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार, जयकिशनपुरा के विद्यार्थी तनुजा, शिवानी, दीपक शर्मा, मोहनाबाद की मोनिका योगी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पीपलू की मुस्कान मीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
contents
5 ब्लॉकों में खुलेंगे महिला सुरक्षा और सलाह सेंटर
शिक्षा विभाग द्वारा संकल्प सप्ताह के तहत सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार समारोह, डिजिटल साक्षरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता, सीखने का आनंद स्कूल क्लब प्रतियोगिताएं, बालिका शिक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। वहीं पंचायत समिति के सहायक लेखाधिकारी मोहनलाल बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी सचिन शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी रुपचंद साहू, महिला एवं बाल विकास से पर्यवेक्षक ललिता साहू, इन्दिरा गोठवाल, इनोवेटिव टीचर दिनकर विजयवर्गीय ने संकल्प सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों के अनुभव साझा किया।
संकल्प सप्ताह में स्वास्थ्य एवं स्वस्थ भोजन कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण पोषाहार कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रमए कृषि विभाग कार्यशाला, प्रदर्शनीए किसान जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा विभाग द्वारा बेस्ट स्टूडेन्ट व बेस्ट टीचर अवार्ड, डिजिटल साक्षरता निबन्ध, बालिका शिक्षा राजीविका द्वारा रिसोर्स मेले, उत्पादन प्रदर्शन, राजकीय योजनाएं सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राजावत, सूर्यकांत प्रजापत व लोकेश जाट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org