राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय गहलोद में गुरुवार को हिंदी दिवस मनाया गया।

Hindi Day राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय गहलोद में मनाया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय गहलोद में गुरुवार को Hindi Day मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ. जितेश कुमार, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.हरिशंकर प्रजापति. डॉ. कविता, डॉ. फूलचंद चौधरी, सत्यदेव शर्मा, डॉ. धीरज शर्मा ने हिंदी की विविधता व इसके बढ़ते हुए उपयोग और विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में इसकी प्रतिष्ठा का विवेचन किया। इसी तरह संस्कार महाविद्यालय पीपलू में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर संस्था निदेशक दिनेश चौधरी, प्राचार्य डॉ. बद्रीनारायण शास्त्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हम कितनी भी भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर ले परंतु हमारा सांस्कृतिक ज्ञान मातृभाषा के अभाव में अधूरा है।
contents

इस प्रकार सहायक आचार्य प्रधुम्नसिंह, कालूराम जाट, शंकरलाल शर्मा, मयूर वशिष्ट, ओमप्रकाश योगी, ओमप्रकाश प्रजापत सहित छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी तरह राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई, पीपलू, बनवाड़ा, रानोली, कठमाणा, ढूढिया, कुरेड़ी, नाथड़ी, काशीपुरा, हाडीकलां, सोहेला, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पीपलू, केजीबीवी पीपलू में भी हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org