चौथ माता के दरबार में हरिराम संकीर्तन का किया आयोजन

चौथ माता के दरबार में हरिराम संकीर्तन का हुआ आयोजन।
सवाई माधोपुर -(न्यूज़ अपना टोंक) सवाई माधोपुर जिले में स्थित चौथ माता बरवाडा में मातारानी के दरबार में सनातन धर्म सत्संग मंडल निवाई के तत्वावधान में भव्य हरिराम संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन के दौरान ब्रह्मलीन संत कृष्णानन्द महाराज की झांकी सजाई गई।
सत्संग का शुभारंभ मुख्य यजमान राजेंद्र शारदा अग्रवाल ने कृष्णानन्द महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर के किया। इसके बाद दोपहर में तीन घण्टे हरिराम संकीर्तन किया गया। इस दौरान सत्संग कार्यक्रम में रमेश, रामअवतार, कमलेश, दामोदर, दीनदयाल शर्मा, रामू अग्रवाल, अशोक पारीक, ओमविजय, राधेश्याम शर्मा, मूलचंद जाट, गोदावरी शर्मा, कृष्णा खंडेलवाल, गायत्री शर्मा, मंजु नाटानी सहित अनेक भक्तों ने भाव-विभोर होकर उपस्थित सभी लोगो को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया । तत्पश्चात महाराजश्री की पावन आरती करने के बाद सभी भक्तों को पंगत प्रसादी जिमाई गयी।