दो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को मिली राहत,विधायक प्रशांत बैरवा का जताया आभार।

निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-Gram Panchayats रजवास से ग्राम पंचायत सीदडा तक विधायक प्रशांत बैरवा की अभिशंषा पर नवीन सडक का निर्माण कार्य शुरू हो गया जिससे ग्रामीणों में खुशी लहर दौड गई। सरपंच रामसहाय मीणा ने बताया कि आजादी के बाद अब तक ग्राम पंचायत रजवास से सीदडा तक ग्रामीण कच्चे रास्ते से जाते थे। जिससे काफी परेशानी होती थी। जिसको लेकर गांव सीदडा एवं रजवास ग्रामीणों ने अब तक के सभी विधायकों को सडक का निर्माण करवाने की मांग को लेकर कई बार लिखित एवं मौखिक में मांग की थी।
contents
बीसलपुर लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले को लेकर उपखंड अधिकारी ने लिया संज्ञान

जिस पर विधायक प्रशांत बैरवा ने उक्त सडक का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है जिससे अब दो ग्राम पंचायत के ग्रामीणो की राह आसान होगी। उन्होंने बताया कि चार जेसीबी मशीनों सहित कई ट्रेक्टर-ट्रोलियों द्वारा युद्ध स्तर से नवीन सडक का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सरपंच रामसहाय मीणा, पंचायत समिति रामकिशोर मीणा, रमेशचन्द, शंकर लाल मीणा, लालचन्द मीणा, धोलूराम मीणा, कानाराम मीणा, रामनारायण मीणा, मीठालाल मीणा एवं मोरपाल मीणा सहित कई ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org