राजकीय कन्या महाविद्यालय में विकास समिति की बैठक सम्पन्न।

Government Girls College विकास समिति की सत्र 2023-24 की प्रथम औपचारिक बैठक प्राचार्य डॉ. छोटूलाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक) Government Girls College विकास समिति की सत्र 2023-24 की प्रथम औपचारिक बैठक कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. छोटूलाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय विकास समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा के द्वारा सभी सदस्यों का शाब्दिक अभिनन्दन करने के बाद औपचारिक रूप से बैठक में विचारणीय बिंदुओं को सदस्यों के समक्ष रखा। जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
contents
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मिशन 2030 को लेकर बैठक आयोजित ।

महाविद्यालय की बैठक में कंप्यूटर संबंधी कार्य के संपादन के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ती करवाने एवं महाविद्यालय के भवन निर्माण के साथ ही महाविद्यालय के लिए खेल मैदान स्टेडियम हेतु जमीन आवंटित करवाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में विकास समिति के सदस्य भामाशाह गोविंद चौधरी, राजकुमार जैन, शिक्षाविद हरजीचंद बैरवा, राज्य सरकार प्रतिनिधि शंकरलाल सैनी, सरपंच पासरोटिया, रामलाल मीणा, प्रधानाचार्य विनोद शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org