सत्संग भवन में 108 आसानों पर हुए गीता पाठ।

श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर गुरूवार की सुबह चारभुजा नाथ मंदिर सत्संग भवन में 108 आसानों पर गीता पाठ किए।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक ) श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर गुरूवार की सुबह चारभुजा नाथ मंदिर में सत्संग भवन में 108 आसानों पर गीता पाठ किए । श्रद्धालु बद्रीनारायण पारीक ने बताया कि योगीश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर हरिनाम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में सत्संग भवन में 108 आसानों पर श्रद्धालुओं ने किए गीता पाठ। इससे पूर्व ब्रह्मलीन कृष्णानन्द महाराज की श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। गीता पाठ की पूर्णाहुति के बाद आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नाथूलाल शर्मा, राजेन्द्र टोडवाल, कैलाशचन्द अग्रवाल, ओमप्रकाश विजय, चन्द्रप्रकाश खण्डेलवाल, सरोज अग्रवाल, संगीता खण्डेवाल, बद्रीनारायण शास्त्री, हनुमान शर्मा, रामप्रसाद विजय, रामबाबू खण्डेवाल, दिनेश टोडवाल, कैलाश पारीक, कैलाश शर्मा, रामकल्याण विजय, केदार शर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद थे।