निवाई कृषि मंडी मे विकास कार्यो का शिलान्यास।

निवाई कृषि मंडी मे विकास कार्यो का (Foundation stone laying) शिलान्यास: 7.23 करोड़ की लागत से होगे काम, विधायक ने गिनाई सरकार की योजनाए।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधायक प्रशांत बैरवा ने निवाई में झिलाय रोड स्थित कृषि उपज मंडी में कार्यो का शिलान्यास (Foundation stone laying) किया। कृषि उपज मंडी सचिव क्रांति कुमार मीना ने बताया कि आज मंडी परिसर में 6.46 करोड़ की लागत से आंतरिक सीसी, डामरीकरण स्ट्रीट और कॉर्ड एक्क्शन प्लेटफॉर्म निर्माण, 77 लाख रुपए में आंतरिक सीसी रोड निर्माण कार्य, फल एवं सब्जी मंडी यार्ड का शिलान्यास किया ।
contents
विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मैंने जो भी मांगा मुझे दिया। चाहे वह शिक्षा को लेकर हो, स्वास्थ्य को लेकर हो, ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें हो , फूड पार्क हो, कृषि कॉलेज कन्या कॉलेज सहित हर तरह का विकास कार्य किया गया है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
निवाई कृषि उपज मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओम प्रकाश चंवरिया, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष प्रहलाद सैनी, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पारस जैन पहाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ब्रह्म प्रकाश गुर्जर, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर पालिका सहवरण पार्षद रामावतार सैनी, बनवारी गंगवाल, कन्हैया कांता देवी संगत, संजय भाणजा, संजय कांवट, राजेश गुरुजी, राजेंद्र चौधरी, बुधराम चौधरी, सुरेंद्र बेनीवाल, पिंटू पारीक समेत अन्य लोग मौजूद रहे
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org