फाईनेंस कम्पनी का केशियर ही निकला आरोपी, निवाई में लूट का 24 में घण्टे पर्दाफाश।

Finance Company कार्मिक से 6 लाख की लूट के मामले का पुलिस ने 24 घण्टे में ही पर्दाफाश कर दिया है।
मास्टर माईण्ड Finance Company के कार्मिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लेपटॉप एवं 77 हजार रूपये की नकदी बरामद की है।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-शहर में एक Finance Company कार्मिक से 6 लाख की लूट के मामले का पुलिस ने 24 घण्टे में ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले के मास्टर माईण्ड कम्पनी के कार्मिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लेपटॉप एवं 77 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस उपाधीक्षक महावीरसिंह ने बताया कि कम्पनी के केशियर पर हमला कर बेग छीनकर फरार होने की वारदात झूठी निकली है। स्वयं केशियर ही आरोपी निकला है।पुलिस ने Finance Company के कैशियर पद पर कार्यरत गौरव शर्मा को ही इस मामले में गिरफ्तार किया है।
contents
एक विवाहिता स्त्री अपनी दो पुत्रियों को लेकर कुंए में कूदी एक बेटी की हुई मौत।
थाना अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि मायला कुण्ड निवाई निवासी गौरव शर्मा फाइनेंस कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत है ।उसने करीब 6 लाख से अधिक की राशि का घपला किया है।आरोपी ने स्वयं ही अपने हाथों पर ब्लेड से घाव कर लिए और लूट की घटना में परिवर्तित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरव सोमवार की सुबह एचडीएफसी बैंक में 6 लाख रूपये की राशि व 50 हजार के चैक जमा करवाने के लिए जा रहा था।
इसी दौरान महावीर कालोनी में बाइक पर सवार दो लुटेरों ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया और लुटेरे उसके हाथों से रूपयों से भरा बेग छीनकर फरार हो गए।इस पर पुलिस टीमें गठित कर मामले की तहकीकात शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे हुए करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की बारीकी से जांच की ।मामला संदिग्ध लगने पर परिवादी से कडी पूछताछ की और मंगलवार को घटना स्थल की तहकीकात करने पर मामला पूरी तरह साफ हो गया।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने 6 लाख रुपए की राशि लूटना बताया था जबकि उसके बैग में एक लाख रुपए की राशि ही थी। थाना अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी ने Finance Company में करीब 5.50 लाख का गबन करते पाया गया। उसने एजेंट से लोन की राशि को लेकर अपने लैपटॉप से फर्जी रसीदें बनाकर उन्हें दी। पुलिस ने आरोपी के घर से एक लैपटॉप और 77 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपी के फोन पर अकाउंट में 65 हजार रुपये जमा हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org