निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह ने पुलिस उपअधीक्षको व थानाधिकारियों की ली बैठक।

निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह ने पुलिस उपअधीक्षको व थानाधिकारियों की ली बैठक।

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल करें कानून कार्यवाही-निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह(Election Officer Ravikant Singh)।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-विधान सभा चुनाव को लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में रविवार को निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह (Election Officer Ravikant Singh) की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर निवाई-पीपलू क्षेत्र के पुलिस उपअधीक्षको व थानाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को पूरी तरह चाक चौबंद रखने, रात्रि गश्त बढाने, मादक पदार्थ व अवैध शराब माफियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

contents

चोरी का डम्पर जप्त।

उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, मतदाताओं को डराने धमकाने वालो पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कानून कार्यवाही करने की सुनिश्चिता करे। बैठक मे निवाई-पीपलू के उपअधीक्षक सहित पुलिस थाना पीपलू, झिराना, बरोनी, निवाई, सदर निवाई व दत्तवास के थानाधिकारी मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

 

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *