विधायक प्रशांत बैरवा ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

ग्राम पंचायत ललवाड़ी में विधायक प्रशांत बैरवा ने विकास कार्यों (Development works) का शिलान्यास किया।
क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी-विधायक प्रशांत बैरवा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-ग्राम पंचायत ललवाड़ी में विधायक प्रशांत बैरवा ने विकास कार्यों (Development works) का शिलान्यास किया। विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। विधायक बैरवा ने एक करोड रुपए की लागत से ग्राम पंचायत मुख्यालय से पटेल टीवी की ढाणी की ओर डेढ़ किलोमीटर डामरीकरण रोड, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुरा में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य, गंगापुरा, अणतपुरा सासियों की ढाणी, ललवाड़ी पटेल टीवी ललवाड़ी, ग्रेवल रोड सजिया की ढाणी अणतपुरा, 2 करोड़ 80 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया।
contents
विधायक प्रशांत बैरवा की अभिशंषा पर बांधों के नवीनीकरण हेतु 14.55 करोड रुपए स्वीकृत।
सरपंच देवालाल गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, बंजारा समाज अध्यक्ष जलाल भाई, जमाल चाचा, लल्लू लाल जांगिड़, पूर्व सीआर भैरूलाल जाट, छोटूलाल माली, प्रभुसिंह, श्याम सिंह, भंवरसिंह, मुंशी चाचा, हबीब, मुंशी मेंबर, अब्दुल वार्ड पंच, सीताराम कोली वार्ड पंच, ज्ञानचंद बैरवा सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org