रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह की अध्यक्षता में निवाई व्यापार मण्डल की बैठक आयोजित।

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह की अध्यक्षता में निवाई व्यापार मण्डल (Board Of Trade) की बैठक आयोजित।
व्यापारी मतदान बढाने में करें सहयोग- रविकांतसिंह।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह की अध्यक्षता में निवाई व्यापार मण्डल (Board Of Trade) की बैठक आयोजित हुई। रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से विधान सभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल एक समृद्ध एवं मिलनसार मण्ड़ल है उनके सम्पर्क में किसान, मजदूर, पल्लेदार सहित समाज का हर तबके का व्यक्ति रहता है।
Read More – उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियो की बैठक आयोजित।
व्यापारी 25 नवम्बर के दिन अपने साथ काम करने वाले पल्लेदार, मुनीम, चौकीदार आदि का अवकाश रखें और मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल (Board Of Trade) चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सी विजिल ऐप का प्रचार प्रसार करें तथा निवाई बाजार में सभी दुकानों पर चुनाव स्टीकरों को सामान के डिब्बों पर चिपकाने में सहयोग करें। बैठक में निवाई व्यापार मण्डल पदाधिकारी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी मौजूद थे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org