विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करवाना ही प्राथमिकता-जिला कलेक्टर।

केश मूवमेन्ट व अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही के लिए तीन दलों का किया गठन- एसपी।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections) को लेकर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बैरवा व पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर बैरवा ने कहा कि प्रशासन का पहला कार्य निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना है। इसको लेकर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाना, चुनाव प्रक्रिया को ठीक ढंग से सम्पन्न करवाना सहित अन्य कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
contents
मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं दुरूस्त करने के लिए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा जो भी कमियां उन्हें पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सूचारू करने के लिए सात दिवस का समय दिया गया है। उसके बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारी निरीक्षण करेगें। जिला कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रकाशन हो चुका है लेकिन कोई मतदाता किसी भी प्रकार का संशोधन करवाना चाहता है तो वह आवेदन कर सकता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने बताया कि पुलिस विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 316 मतदान केन्द्र अतिसंवेधनशील निर्धारित किए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान प्रक्रिया को अवैध शराब, मादक पदार्थ प्रभावित करते है। इस पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब व मादक पदार्थो पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सरकार द्वारा रात 8 बजे तक शराब बिक्री के निर्धारित समय के बाद कठोरता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में अवैध केश मूवमेन्ट को रोकने के लिए विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्क्वाड गठित कर दिए गए है। 24 घण्टे स्क्वाड कार्यरत रहेगें । अतिसंवेधनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए सीएपीएफ लगाई जाएगी। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org