विधानसभा चुनाव 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित।

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आगामी Assembly Elections 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राचार्या प्रो. डॉ. उषा बागडी के सानिध्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आगामी Assembly Elections 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राचार्या प्रो. डॉ. उषा बागडी के सानिध्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी सोना अग्रवाल ने बताया कि आम चुनाव 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एप्स- वोटर हेल्पलाईन एप, इसीआई सक्षम एप, सी-विजिल एप,केवाईसी एप एवं हेल्पलाईन नम्बर 1950 से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियोंं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
contents
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org