विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग सख्त।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निवाई विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) क्षेत्र 95 में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई हैं। जिसको लेकर निर्वाचन विभाग पूर्णरूप से सख्त हो गया हैं। रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर से प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए उपखण्ड कार्यालय पर कक्ष स्थापित कर अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे।
contents
शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में रेखा जैन को मिला सम्मान।
जिसको लेकर मंगलवार को भी एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ हैं वहीं कुल 5 आवेदन बिके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2 आवेदन पत्र तथा सोमवार को 3 आवेदनों की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जाएगी। इसके बाद 9 नवंबर को नामांकन वापसी होने के साथ चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए उपखंड कार्यालय परिसर में पुलिस जाप्ता तैनात हैं एवं चुनाव व्यवस्था को लेकर एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय के बाहर बेरीकेट्स लगाए गए है। नामांकन भरने के दौरान आने वाले जुलूस को रेलवे फाटक के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रेलवे फाटक के बाद मात्र तीन वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रत्याशी सहित मात्र 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इधर प्रदेश की प्रमुख राजनैतिक पार्टी भाजपा व कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org