11 करोड की लागत से डामर रोड का विधायक ने किया शिलान्यास, उप तहसील कार्यालय। लोकार्पित

11 करोड की लागत से डामर रोड का विधायक ने किया शिलान्यास, उप तहसील कार्यालय। लोकार्पित

विधायक प्रशांत बैरवा ने  नव सृजित उप तहसील  कार्यालय का उद्घाटन व नला से सिरस सडक मार्ग पर करीब 11 करोड़ की लागत से डामरी करण सडक़ (Asphalt Road) शिलापट्टिका का शिलान्यास किया।

निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-ग्राम पंचायत मुख्यालय सिरस पर गुरुवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने  नव सृजित उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन व नला से सिरस सडक मार्ग पर करीब 11 करोड़ की लागत से डामरी करण सडक़ (Asphalt Road) शिलापट्टिका का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने गरीब किसान व मजदूरों के हितों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। उन्होंने भविष्य में सिरस में सीएचसी खुलवाने का भी आश्वासन  दिया। इससे पूर्व ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से विधायक को के लों से तोल कर अभिनंदन किया।

contents

श्री रामकथा रस महोत्सव के दौरान गुरूवार को राम कथा के कई प्रसंग सुनाए ।

इसके बाद विधायक को घोड़ी पर बैठाकर लोग डीजे के साथ नाचते गाते हुए जुलूस के रूप में सभा स्थल पर लेकर गए। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी एडवोकेट ए ब्रहम प्रकाश गुर्जर, सरपंच शिवजी राम जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार नट,  जीएसएस के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, मोहनलाल जैन, पप्पू लाल मीणा, देवकरण गुर्जर, मुकेश मीणा, नायब तहसीलदार अरविंद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी किशनलाल, गिरदावर जगदीश स्वामी,  हल्का पटवारी अनिल चौधरी, एलडीसी बाबूलाल वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *