एबसेंटी पोस्टल बेलेट की तैयारी को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने ली बैठक।

एबसेंटी पोस्टल बेलेट (Absentee Postal Ballot) की तैयारी को लेकर राजस्व कर्मियों बूथ लेवल अधिकारियों एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रविकांत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – पंचायत समिति सभागार में एबसेंटी पोस्टल बेलेट (Absentee Postal Ballot) की तैयारी को लेकर राजस्व कर्मियों बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों की एक संयुक्त बैठक रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रविकांत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। एसडीएम ने 80 साल से ऊपर, दिव्यांग, कोविड पीडित को घर से ही मतदान करवाने की प्रकिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एबसेंटी पोस्टल बेलेट प्रक्रिया के तहत तीन श्रेणी में मतदाताओं को विभाजित किया है। बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र के पात्र व्यक्ति का ही चयन कर मतदान हेतु उनकी सहमति लें। उन्होंने बताया कि एबसेंटी पोस्टल बेलेट के लिए मतदान दल अलग से बनेगा।
contents
मतपत्र व मतदान की प्रकिया की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। मतदान पात्र व्यक्ति के घर पर ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बार युवा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। सभी चुनावकर्मी मतदान मत प्रतिशत वृद्धि कराने के साथ ही महिला मतदान अधिक से अधिक करवाने को लेकर मतदाताओं को प्रेरित करें। बैठक में नायब तहसीलदार बीएल जांगिड, निवाई चुनाव प्रभारी अमित जोशी, पीपलू चुनाव प्रभारी आलोक मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ, सुपरवाईजर एवं राजस्वकर्मी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org