किसान जैविक खेती अपनाएं-संयुक्त निदेशक

परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत A one-day Farmer Training Camp का आयोजन हुआ।
पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक) पीपलू के डाक बंगले में बुधवार को परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत A one-day Farmer Training Camp का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए जैविक उत्पाद आवश्यक है, ऐसे में किसानों को रासायनिक मुक्त खेती करना चाहिए। यदि आवश्यकता हो तो मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के उपरान्त ही उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। सहायक निदेशक रामपाल शर्मा ने केचुआ खाद बनाने की विधिए जैविक काढ़ा एवं बफर जोन की जानकारी दी। कृषि अनुसंधान अधिकारी अरविन्द जांगिड़ ने जैविक बीज, मेढबन्दी, जीवामृत बनाने की विधि पर प्रकाश डाला।
contents

कृषि अधिकारी रिपुदमनसिंह राजावत झाड़ली ने मृदा की उर्वरा क्षमता बनाए रखने के संतुलित उर्वरक या जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने कृषि यंत्र, पाईप लाइन, फार्म पौण्ड एवं तारबन्दी योजना को लेकर किसानों को जागरुक किया। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी रूपचन्द साहू, सहायक कृषि अधिकारी शकील अहमद, कृषि पर्यवेक्षक रामराय जाट, मोहनलाल बैरवा, बुद्धिप्रकाश सैनी, महावीरप्रसाद जैन, जितेन्द्रसिंह बैरवा, भागचन्द मीणा, मनफूल रैगर, लालचन्द गुर्जर, रामकरण जाट, रामजीवन जाट, सीताराम जाट, कानाराम माली, धन्नालाल प्रजापत सहित कई कृषक मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org