केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आमसभा आयोजित।

केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा नेता अंकुर सालोदिया के नेतृत्व में एक आम सभा का आयोजित (A General Meeting) हुई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा नेता अंकुर सालोदिया के नेतृत्व में एक आम सभा का आयोजित (A General Meeting) हुई। सर्व प्रथम संत मनीषदास महाराज, शंकरदास महाराज ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर संतों ने अंकुर सालोदिया को आशीर्वाद दिया। सभा को पूर्व शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष रामावतार घाटी, पदम जैन, रैगर महासभा के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल कंवरिया, ताराचंद मंडरावलिया, मनोज पाटनी व हीरालाल सालोदिया आदि नेताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाया।
contents
स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन।
इस अवसर पर भाजपा नेता सालोदिया ने आमजन व नेताओं का आभार प्रकट किया। सभा में त्रिलोक मंडरावलिया, ओंकार सालोदिया, अभिषेक भारती, गुलाब जायसवाल, केसरी शर्मा, मनोज नामा, पारस जैन, गोपाल पारीक, गिर्राज चौधरी, पूर्णसिंह, अंबालाल, प्रहलाद सोनकरिया सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org