पीपलू में 67 वीं जिला स्तरीय योगा खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत।

पीपलू उपखंड क्षेत्र झिराना में सागर कल्याण विद्या मंदिर के तत्वावधान में 67 वीं जिलास्तरीय योगा खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई ।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) उपखंड क्षेत्र झिराना में सागर कल्याण विद्या मंदिर के तत्वावधान में 67 वीं जिलास्तरीय योगा खेलकूद प्रतियोगिता केदारनाथ मंदिर गार्डन में शुक्रवार को झंडारोहण के साथ शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों से कहा कि प्रतियोगिता में अनुशासन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करें। खिलाड़ी नशे से दूर रहे , मोबाइल में अपना समय बर्बाद न करे बल्कि इसकी जगह खेल के मैदान में अपना समय देकर भविष्य बनाने पर ध्यान दें। ज्ञात है कि राज्य सरकार की ओर से खेल व खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि एडीईओ सीताराम साहू, चौथमल चौधरी, एडीईओ शारीरिक शिक्षा रामप्रसाद मीणा, एसीबीईओ नरेन्द्र सौंगाणी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हजारीलाल चौधरी, बलवीर चौधरी, झिराना पीईईओ घीसालाल सांखला, निदेशक ओमप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक रामदयाल जाट ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया। निदेशक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर की कुल 23 टीमों के 173 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर गणेश जांगिड़, नरेंद्र लक्षकार, सुरेंद्र भारती, आरडी मीणा, मोहन, रामदेव, दुर्गालाल, बनवारी, घासी, आशाराम, उर्मिला, फोरन्ता, पूजा, पायल आदि कई लोग उपस्थित रहे।