पीपलू क्षेत्र में शिक्षक दिवस पर 4 शिक्षकों का किया सम्मान ।

पीपलू क्षेत्र मै शिक्षक दिवस पर 4 शिक्षको का हुआ सम्मान
पीपलू -( न्यूज़ अपना टोंक ) शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान 2023 कार्यक्रम में पीपलू क्षेत्र के एक शिक्षक जिलास्तर तथा 3 शिक्षक ब्लॉक स्तर पर सम्मानित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा टोंक द्वारा यह आयोजन टोंक में रखा गया। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा के शिक्षक मोरपाल गुर्जर को कक्षा 6 से 8 वर्ग में जिलास्तर पर सम्मानित किया गया।
मोरपाल गुर्जर पूर्व में ब्लॉक स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काशीपुरा के शिक्षक दिनेशकुमार सुनार को कक्षा 1 से 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनोतिया के शिक्षक अब्दुल वाजिद को कक्षा 6 से 8, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढूंढिया के प्रधानाचार्य किशनलाल कुम्हार को कक्षा 9 से 12 वर्ग में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीडीईओ मीना लसारिया, एडीपीसी सुशीला करणानी, एडीईओ चौथमल चौधरी, सीबीईओ सीताराम गुप्ता, एसीबीईओ नरेंद्र सोगानी द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व में राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय का भी माला व साफा बंधाते हुए सम्मान किया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन गोवर्धनप्रसाद स्वर्णकार, मोहनलाल गुर्जर व नवाचारी शिक्षक कन्हैया शर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।