100 शिक्षकों को किया सम्मानित ।

100 शिक्षकों को किया सम्मानित ।

शिक्षक दिवस पर 100 शिक्षकों का किया सम्मान

निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)  देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के श्री पांचजन्य सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  जिसमे100 शिक्षकों का  सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल हाथीवाल, पूर्व प्रधानाचार्य हनुमानसहाय जैन, विद्यालय व्यवस्थापक ताराचंद  माहुर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र जैन, सांवरमल सैनी, कपड़ा व्यापार संघ के किशनलाल चौधरी, समाजसेविका प्रमिला खंडेलवाल, उर्मिला विजय एवं हेमराज शर्मा ने आचार्यों व आचार्याओं का सम्मान किया। प्रधानाचार्य सुरेशचंद पारीक ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत 80 शिक्षकों व 20 सहायक कार्मिकों का उपहार देकर सम्मान किया गया।  व्यवस्थापक एवं शिक्षाविद ताराचंद माहुर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक सम्मान का पहला हकदार है। इस अवसर पर बालिका विद्यालय प्रभारी सीमा माथुर, वरिष्ठ आचार्य मोहनलाल शर्मा व केदार प्रसाद जाट, प्राथमिक विभाग प्रभारी गिर्राजप्रसाद गुर्जर, अवधेश कुमार, शिशु वाटिका प्रभारी शिवराज पाराशर, राजेश जैन, बनवारीलाल शर्मा, रामजीलाल गुर्जर, मूलचन्द गुर्जर, नाथूलाल गुर्जर, पिंकी खण्डेलवाल, दीप्ती गौतम, सीताराम महावर, टीकमचंद कुमावत, तुलसीराम सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

 

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *